Lalu Yadav: बिहार में चुनाव से पहले सियासी जंग शुरु हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमले के बाद, लालू ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा. यह सियासी ड्रामा बिहार में चर्चा का केंद्र बन गया है.
लालू प्रसाद ने पोस्ट शेयर किया जिसमें नीतीश कुमार की क्लिप थी. लालू ने लिखा कि बिहार में झूठ, झूठे वादों और भ्रम की बारिश हो रही है. उन्होंने ओले और गरज के साथ लुभावने वादों की चेतावनी दी.
सीवान में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस को घेरा. उन्होंने लालू पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर का अपमान करने का आरोप लगाया. एक वायरल वीडियो में लालू के पैरों के पास अंबेडकर की तस्वीर दिखी थी. मोदी ने कहा कि यह अपमान देश ने देखा है. पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये लोग बाबा साहेब को पैरों के पास रखते हैं और हम अपने दिलों में. राजद कभी भी इस बात के लिए मांफी नहीं मांगने वाला है. बिहार इस अपमान को नहीं भूलेगा.
मोदी ने बिहारवासियों को सतर्क रहने को कहा. उन्होंने चेताया कि जंगल राज लाने वाले फिर से सिर उठा रहे हैं राजद और कांग्रेस ने बिहार को लूटा. गरीबी और पलायन बिहार का दुर्भाग्य बना. अब बिहारवासियों को बच्चों का भविष्य बचाना होगा. मोदी ने राजद और कांग्रेस को परिवारवादी बताया. उन्होंने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास चाहते हैं, लेकिन ये दल सिर्फ अपने परिवार का विकास चाहते हैं. बिहार के करोड़ों परिवारों को नुकसान पहुंचाने में इन्हें कोई परहेज नहीं.
मोदी ने राजद और कांग्रेस को बिहार विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि इन दलों ने माफिया राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. खराब बुनियादी ढांचे ने बिहार को पीछे रखा. अब एनडीए बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाई. बिहार का गौरवशाली अतीत फिर लौटेगा.