'उन्हें जेल पहुंचाएंगे…', राहुल गांधी का असम दौरे पर हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को असम के एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला बोला.

Date Updated
फॉलो करें:

Rahul Gandhi Assam Visit: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को असम के एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सरमा को "राजा" की तरह व्यवहार करने वाला और भ्रष्टाचार में लिप्त बताया, साथ ही दावा किया कि असम की जनता उन्हें जल्द ही जेल की सैर कराएगी.

भ्रष्टाचार पर प्रहार, जेल की चेतावनी

चायगांव में आयोजित एक पार्टी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "हिमंत बिस्वा सरमा खुद को राजा समझते हैं, लेकिन उनकी सत्ता लंबे समय तक नहीं टिकेगी. असम की जनता उन्हें भ्रष्टाचार के लिए जेल भेजेगी, न कि कांग्रेस की इच्छा से."

Rahul Gandhi Assam Visit
Rahul Gandhi Assam Visit

उन्होंने जोर देकर कहा कि 2026 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस असम में जीत हासिल करेगी. गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने राज्य में एक नई और मजबूत टीम तैयार की है, जिसके परिणाम जल्द दिखाई देंगे.

भाजपा पर मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मतदाता सूची में हेरफेर कर चुनाव जीतने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा, "भाजपा ने मतदाता सूची में बदलाव कर महाराष्ट्र में धोखे से जीत हासिल की. अब वे बिहार में भी यही रणनीति अपना रहे हैं."

दो विचारधाराओं की जंग

गांधी ने देश में दो विचारधाराओं के बीच संघर्ष की बात कही. उन्होंने कहा, "आज भारत में दो विचारधाराएं आमने-सामने हैं - आरएसएस की नफरत और हिंसा बनाम कांग्रेस की सच्चाई और अहिंसा." उन्होंने यह भी कहा कि देश दो हिस्सों में बंट गया है - एक अरबपतियों का, जो भव्य शादियां करते हैं, और दूसरा आम जनता का, जो करों के बोझ तले दबी है.

असम में कांग्रेस की नई शुरुआत

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पारंपरिक असमिया गामोसा के साथ भव्य स्वागत किया गया. गौरव गोगोई, जो हाल ही में असम कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं, ने उनका अभिनंदन किया. दोनों नेताओं ने पार्टी की राज्य इकाई के साथ बंद कमरे में बैठक की और जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.