संसद में राहुल गांधी का सरकार पर हमला, ट्रंप के सीजफायर दावे पर उठाए कई सवाल

लोकसभा में मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सीजफायर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी.

Date Updated
फॉलो करें:

Rahul Gandhi: लोकसभा में मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सीजफायर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी.

ट्रंप के दावों पर पीएम की चुप्पी क्यों?

राहुल गांधी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप बार-बार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया. उन्होंने पीएम मोदी से संसद में स्पष्ट करने की मांग की कि यदि ट्रंप का दावा झूठा है, तो वे इसे साफ तौर पर कहें. राहुल ने तंज कसते हुए कहा, “अगर पीएम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा साहस है, तो वे संसद में घोषणा करें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.” 

पाकिस्तान की निंदा का मुद्दा

राहुल ने विदेश मंत्री के बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने दावा किया कि सभी देशों ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन पहलगाम हमले के बाद किसी भी देश ने पाकिस्तान की स्पष्ट निंदा नहीं की. राहुल ने इसे भारत की कूटनीतिक विफलता करार देते हुए कहा कि इससे दुनिया भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू में तौल रही है.

सरकार पर ‘सरेंडर’ का इल्जाम

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के जनरल आसिफ मुनीर ने अमेरिका में ट्रंप से मुलाकात की, जिससे सारे कूटनीतिक प्रोटोकॉल टूटे. उन्होंने सवाल किया कि पीएम मोदी ने इस पर चुप्पी क्यों साधी? रक्षा मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन 30 मिनट बाद ही पाकिस्तान के सामने झुक गई. इससे सरकार की युद्ध लड़ने की इच्छाशक्ति पर सवाल उठे.