Radhika Yadav murder case: गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज 2 में गुरुवार को 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूछताछ में दीपक ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि सामाजिक ताने और डिप्रेशन ने उन्हें इस जघन्य कदम की ओर धकेल दिया.
सामाजिक तानों ने तोड़ा आत्मसम्मान
हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्राप्त FIR के अनुसार, दीपक ने पुलिस को बताया कि समाज में उनकी बेटी की कमाई पर जीने के तानों ने उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई. पिछले 15 दिनों से वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे. दीपक को राधिका का टेनिस अकादमी चलाना भी पसंद नहीं था. इस मुद्दे पर दोनों के बीच लगातार विवाद होता था. राधिका के अकादमी बंद करने से इनकार करने पर दीपक ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.
इंस्टाग्राम रील बना विवाद का कारण
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या से पहले दीपक और राधिका के बीच एक इंस्टाग्राम रील को लेकर तीखी बहस हुई थी. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि एक सोशल मीडिया पोस्ट इस अपराध का ट्रिगर हो सकता है.
चश्मदीदों का बयान
राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने बताया कि उन्होंने तेज आवाज सुनकर पहली मंजिल पर रसोई में राधिका को खून से लथपथ पाया. दीपक का लाइसेंसी 32 बोर रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में पड़ा था. कुलदीप और उनके बेटे पीयूष ने राधिका को तुरंत एशिया मारिंगो अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
राधिका की मां मंजू यादव ने बुखार का हवाला देकर पुलिस को बयान देने से इनकार कर दिया. दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें शुक्रवार दोपहर 2 बजे गुरुग्राम की अदालत में पेश किया जाएगा.