पुरूषोत्तम एक्सप्रेस में बम के साथ सफर कर रहें आतंकी, फर्जी ख़बर के कारण 3 घंटे तक रुकी रही ट्रेन

भारत के अलग-अलग राज्यों के कई स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि इस बार यह धमकी भारतीय रेलवे को मिली. पुरूषोत्तम एक्सप्रेस में बम की ख़बर के कारण तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक ट्रेन रुकी रही.

Date Updated Last Updated : 10 October 2024, 12:24 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: Social media

Purushottam Express Bomb Alert: भारत में फर्जी बम धमकी की बात काफी आम हो गई है.  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों के स्कूलों, अस्पतालों और होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.  अब ये सिलसिला इंडियन रेलवे तक पहुंच चुका है. 

गुरुवार को पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस को अलर्ट किया गया था.  जिसमें कहा गया कि ट्रेन में कुछ संदिग्ध आतंकी विस्फोटकों के साथ यात्रा कर रहे हैं.  जिसके बाद ट्रेन को तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक के लिए रोक दिया गया.  हालांकि बाद में यह ख़बर झूठी निकली.  

रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी

रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस में रात 2:30 बजे जांच की गई.  सभी यात्रियों को उनके सीट से उठाकर मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड से जांच किया गया.  हालांकि इस जांच में किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.  अधिकारी ने बताया कि रेलवे को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी विस्फोटकों के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं.  आतंकवादी इन विस्फोटकों को एयर इंडिया की दिल्ली-लेह फ्लाइट में रखने की तैयारी  में है. 

सोशल मीडिया परक एक यूजर ने बताया कि ख़बर मिलने के बाद रात में लगभग ढ़ाई बजे जांच शुरु की गई.  जिसके बाद सभी डिब्बों में तलाशी की गई.  सुबह 6 बजे तक चले इस जांच प्रक्रिया में कुछ भी संदिग्ध नही मिला.  हालांकि इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच डर की स्थिति बन गई.  सभी लोग अपने परिवार वालों को लेकर चिंतित होने लगें.  

कई बार मिली बम की धमकी

बम की धमकी का यह कोई पहला मामला नहीं है.  इससे पहले भी जयपुर, दिल्ली, पटना समेत कई एयरपोर्ट को फर्जी ईमेल मिल चुका है.  हर बार आनन-फानन में जांच शुरू की जाती है, जो की बाद में गलत निकलता है.  एयरपोर्ट के अलावा, होटल, स्कूलों और अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है.  हर बार इस तरह का मेल फर्जी निकलता है.  

सम्बंधित खबर

Recent News