पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर रैली को किया संबोधित, राहुल-तेजस्वी को बताया युवराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली करके राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उन्हें युवराज कहा. राहुल ने पहले मोदी को नाचने वाला बताया था. अब दोनों तरफ से हमले तेज हो गए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

पटना: बिहार में चुनावी माहौल गर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने दोनों को भ्रष्टाचार का युवराज बताया. मोदी ने कहा कि ये नेता झूठे वादों की दुकान चलाते हैं. रैली में हजारों लोग जमा थे, भीड़ ने तालियां बजाईं. 

मोदी ने आरोप लगाया कि राहुल भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार से हैं और तेजस्वी बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार से है. उन्होंने कहा कि बिहार के चुनावी संग्राम में दो युवा हैं जो खुद को युवराज समझते हैं. दोनों ने झूठे वादों की दुकानें खोल रखी हैं. एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है.

दलितों और पिछड़ों को दबाने की आदत 

मोदी ने बताया कि पिछले दिन दोनों नेताओं ने अपनी रैलियों में उन्हें गालियां दीं. उन्होंने कहा कि वे विशेषाधिकार प्राप्त परिवारों से हैं, इसलिए साधारण पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को निशाना बनाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विशेषाधिकार वाले लोग आम आदमी का अपमान किए बिना रह नहीं सकते. वे दलितों और पिछड़ों को गाली देना अपना अधिकार मानते हैं. मोदी ने खुद को गरीब परिवार का बताया. उन्होंने कहा कि वे चाय बेचते थे लेकिन अब देश के बड़े पद पर हैं, यह बात विशेषाधिकार वालों को बर्दाश्त नहीं होती. उन्होंने कहा कि जो लोग विशेषाधिकार प्राप्त परिवारों में पैदा हुए हैं वे स्वाभाविक रूप से एक साधारण पृष्ठभूमि से उठे व्यक्ति को निशाना बनाएंगे. 

राहुल गांधी की रैली में पीएम मोदी पर तंज

राहुल गांधी ने एक दिन पहले बिहार में रैली की. जिसमें वे तेजस्वी यादव के साथ थे. महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी हैं. राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि अगर आप नरेंद्र मोदी से कहेंगे कि आपके वोट के बदले में नाचें तो वह मंच पर नाचेंगे. यह बात संयुक्त रैली में कही गई, भाजपा ने इसकी निंदा की. पार्टी ने राहुल तेजस्वी और महागठबंधन से माफी मांगने को कहा है. भाजपा का कहना है कि यह अपमानजनक है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक हलचल वैसे ही वैसे बढ़ती जा रही है.