कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम के दौरान मची अफरा-तफरी ने अब सियासी रंग ले लिया है. इस कार्यक्रम में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी की मौजूदगी को लेकर भारी भीड़ उमड़ी थी, लेकिन अव्यवस्था और कुप्रबंधन के चलते आयोजन विवादों में घिर गया.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.
BJP IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स साझा करते हुए कहा कि यह घटना पश्चिम बंगाल के लिए ‘वैश्विक शर्मिंदगी’ बन गई है. उन्होंने लिखा कि जो पल कोलकाता और बंगाल के लिए गर्व का होना चाहिए था, वह प्रशासनिक विफलता का प्रतीक बन गया.
अमित मालवीय ने TMC सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना के बाद दी जा रही माफी खोखली है और इससे शासन की अक्षमता नहीं छिप सकती. उन्होंने कहा कि यह मामला केवल मंच तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका असर पश्चिम बंगाल की वैश्विक छवि पर पड़ा है. उनके मुताबिक, राज्य को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो पारदर्शिता के साथ काम करे और सिर्फ दिखावे तक सीमित न रहे.
BJP नेता ने आरोप लगाया कि यह आयोजन आम जनता के लिए था, लेकिन बाद में इसे चुनिंदा लोगों तक सीमित कर दिया गया. खराब तालमेल, सीमित पहुंच और अव्यवस्था के चलते हालात बेकाबू हो गए. मालवीय ने कहा कि भारी सार्वजनिक और निजी खर्च के बावजूद एक वैश्विक आइकन को आम लोगों से दूर रखा गया, जिससे नाराजगी और अराजकता फैली. उन्होंने इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और मंत्रियों पर डालते हुए उन्हें अक्षम करार दिया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए दावा किया कि इस अव्यवस्था ने कोलकाता को ‘वैश्विक हंसी का पात्र’ बना दिया. अधिकारी ने कहा कि केवल माफी मांगने या किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराने से TMC सरकार की विफलताएं नहीं छिप सकतीं. उन्होंने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को पत्र लिखकर इस मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की है.