'बिहार को नहीं चाहिए कट्टा सरकार', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद में रैली कर विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला किया. उन्होंने जंगल राज और कट्टा सरकार का जिक्र कर आरोप लगाया कि विपक्ष अपराध और वसूली बढ़ाएगा. कांग्रेस की सीटों और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

बिहार में चुनावी माहौल गर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद की रैली में विपक्षी महागठबंधन को घेरते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि ऐसे लोग सत्ता में न आएं जो विकास के रास्ते में रुकावट बनें. रैली में उमड़ी भीड़ के बीच मोदी ने अपनी बात रखी.

मोदी ने कहा कि बिहार को निवेश और रोजगार चाहिए. लेकिन विपक्ष के पास वो सब है जो इन चीजों के लिए खतरा पैदा करता है. उन्होंने पुराने समय को याद दिलाया जब राज्य में अराजकता थी. जनता अब ऐसे हालात नहीं चाहती.

कट्टा सरकार नहीं चाहती बिहार की जनता

रैली में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों को सीधे निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जंगल राज वालों के पास वो सब कुछ है जो राज्य में निवेश और रोजगार के लिए खतरा है. इसके बाद उन्होंने बिहार की जनता की भावना को समझाते हुए जोड़ा कि लोग कट्टा सरकार नहीं चाहते. मोदी ने आगे कहा कि जंगल राज के लोग बच्चों को रंगदार बनना सिखा रहे हैं. अगर ये सत्ता में आए तो अपराध बढ़ेगा. जबरन वसूली आम हो जाएगी. राज्य फिर पिछड़ जाएगा. 

पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया कि क्या बिहार को ऐसे हालात चाहिए. भीड़ ने जोरदार तालियां बजाईं. प्रधानमंत्री ने महागठबंधन की रणनीति पर भी हमला किया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस को ऐसी सीटें दी गईं जहां राजद पिछले 35-40 सालों में कभी नहीं जीता. ये बात कहकर मोदी ने विपक्ष की एकता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ साफ नहीं है. सीट बंटवारे में कांग्रेस को कमजोर जगहें मिलीं. राजद ने मजबूत दावेदारी की. इससे गठबंधन की कमजोरी दिखती है. मोदी ने जनता से पूछा कि क्या ऐसे गठबंधन पर भरोसा किया जा सकता है.

तेजस्वी यादव पर बोला हमला

रैली का सबसे तीखा हिस्सा तेजस्वी यादव पर था. मोदी ने उन्हें महागठबंधन का चेहरा बताया लेकिन आरोप लगाया कि राजद ने बंदूक की नोक पर चुरा लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का दावेदार कोई और था लेकिन राजद ने सब कुछ अपने पास रखा. मोदी ने तेजस्वी की युवा छवि पर चोट की.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग राज्य को आगे नहीं ले जा सकते. अपराध और परिवारवाद ही इनकी राजनीति है. बिहार को नई दिशा चाहिए. विकास और सुरक्षा चाहिए. प्रधानमंत्री ने अपनी बात खत्म करते हुए बिहार की जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश आएगा, रोजगार बढ़ेगा. लेकिन इसके लिए सही सरकार जरूरी है. जंगल राज वाले लोग सिर्फ अराजकता लाएंगे.