'बाबा साहब को अपने चरणों में रखती है RJD', लालू यादव के वायरल फोटो पर PM मोदी ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सीवान पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला. इसी के साथ उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार के सीवान पहुंचें. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला किया. साथ ही उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की वायरल तस्वीर पर भी हमला बोला. वायरल तस्वीर में लालू यादव के पैर के पास बाबा साहब की तस्वीर नजर आ रही है. 

सीवान के जसौली में भाषण देते हुए उन्होंने लालू का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस और राजद बाबा साहेब को पैरों तले रखते हैं, मैं उन्हें दिल में रखता हूं. एक तस्वीर में अंबेडकर का कथित अपमान हुआ. पूरे देश ने यह देखा. पोस्टर लगे, माफी की मांग हुई, लेकिन राजद चुप है.  

राजद-कांग्रेस पर बोला हमला

राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन दलों के मन में दलित और अति पिछड़े वर्ग के लिए सम्मान नहीं है. अंबेडकर का अपमान कर ये लोग खुद को बड़ा दिखाना चाहते हैं. बिहार की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस को परिवारवादी बताया. उन्होंने कहा कि मेरा मंत्र है सबका साथ, सबका विकास. लेकिन इनके लिए सिर्फ परिवार का साथ, परिवार का विकास है. ये दल अपने परिवार के हित में बिहार और देश को नुकसान पहुंचाते हैं. अंबेडकर ऐसी राजनीति के खिलाफ थे. मोदी ने राजद और कांग्रेस को बिहार और निवेश विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि ये दल बिहार की प्रगति में बाधा डालते हैं. पुराने जंगल राज ने बिहार को पीछे धकेला है.

सीएम नीतीश की जमकर तारीफ

पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार को विकास के रास्ते पर लाया. बिहार का गौरवशाली अतीत फिर से स्थापित होगा. एनडीए सरकार बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. मोदी ने बिहार के लोगों से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने चेताया कि कुछ लोग फिर से जंगल राज लाना चाहते हैं. बिहारवासियों को अपने बच्चों के भविष्य के लिए इन ताकतों को रोकना होगा. सभा में मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क, बिजली और पानी की सुविधाएं बढ़ी हैं.