PM Modi Roadshow in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को गुजरात के वडोदरा पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत एक भव्य रोड शो के साथ की. इस दौरान हजारों लोग सड़कों पर उतरे. यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी पहली गुजरात यात्रा है, जिसमें सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया था.
पीएम मोदी के आगमन की खुशी में शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जो इस ऑपरेशन की सफलता का जश्न मना रहे हैं. अहमदाबाद में भी एक रोड शो का आयोजन होना है, जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान भुज में लगभग 33 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. जिन्हें तैयार करने में कुल 53 हजार करोड़ रुपये का लागत लगा है. ये परियोजनाएं कांडला पोर्ट के बुनियादी ढांचे, सौर ऊर्जा, बिजली पारेषण, सड़क और भवन विकास से जुड़ी हैं. भुज उन क्षेत्रों में से एक है, जहां पाकिस्तान ने सीमा पार हमलों के जवाब में ड्रोन हमले किए थे. इन परियोजनाओं की मदद से क्षेत्र का और भी ज्यादा विकास होगा. भुज के अलावा दाहोद के खारोद में लगभग 24 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ होने वाला है. जिसमें से रेलवे, सड़क, भवन, शहरी विकास समेत अन्य क्षेत्रों का विकास किया जाएगा.
गुजरात यात्रा के दूसरे दिन यानी मंगलवार को गांधीनगर में मोदी यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 22 हजार से भी ज्यादा घरों का लोकार्पण होगा. अहमदाबाद में 1800 बिस्तरों वाले नए इनपेशेंट और आउटपेशेंट विभाग की आधारशिला रखी जाएगी, जिसमें 500 बिस्तरों वाली संक्रामक रोग इकाई भी शामिल है.
प्रधानमंत्री स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 17 नगर निगमों को 2,731 करोड़ रुपये और 149 नगर पालिकाओं को 569 करोड़ रुपये के चेक वितरित करेंगे. इससे शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी. प्रधानमंत्री की इस यात्रा से गुजरात में विकास की नई लहर शुरू होगी.