PM Modi ने 112 नई परियोजनाओं का उद्घाटन कर मनोहर लाल खट्टर के साथ दोस्ती के सुनाए किस्से

मैं और मुख्यमंत्री मोहर लाल बहुत पुराने दोस्त हैं. हम उस समय के साथी हैं, जब हम दोनों दीवार पर सोते थे. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल हुआ करती थी. वे मुझे पीछे बैठाकर रोहतक से गुरुग्राम लाते थे.

Date Updated Last Updated : 11 March 2024, 10:32 PM IST
फॉलो करें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में 112 नई परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान सीएम मनोहर लाल के साथ अपनी पुरानी दोस्ती का बखान किया. उन्होंने कहा कि मैं और मुख्यमंत्री मोहर लाल बहुत पुराने दोस्त हैं. हम उस समय के साथी हैं, जब हम दोनों दीवार पर सोते थे. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल हुआ करती थी. वे मुझे पीछे बैठाकर रोहतक से गुरुग्राम लाते थे. उस समय पूरी यात्रा मोटरसाइकिल पर बिताई जाती थी. उस समय सड़कें छोटी थीं, मोटरसाइकिल से आना बहुत मुश्किल था. मुझे ख़ुशी है कि हम आज भी साथ हैं.
साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार की तारीफ की और कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे को लेकर मनोहर लाल काफी सक्रिय रहे. हरियाणा के विकास के लिए दिन-रात काम करते हुए मनोहर लाल ने राज्य में आधुनिक बुनियादी ढांचे का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है. विकसित भारत विकसित हरियाणा के मूल मंत्र को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा लगातार मजबूत किया जा रहा है.

सम्बंधित खबर

Recent News