PM Modi Motihari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी से राज्य के विकास के लिए 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह घोषणा मोतिहारी के लिए एक बड़ा तोहफा है. इन परियोजनाओं के तहत सड़क, रेल, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधार होगा.
रेलवे परियोजनाओं से बदलेगी बिहार की तस्वीर
मोतिहारी से पीएम मोदी ने बिहार के रेल नेटवर्क को मजबूत करने का खाका पेश किया. दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-राभद्रपुर रेल लाइन परियोजनाओं पर 580 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा, दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन को दोहरीकरण के लिए 4080 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
इन परियोजनाओं का उद्देश्य रेलवे की क्षमता को बढ़ाना और यातायात को सुगम बनाना है. साथ ही, चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई, जो राजेंद्र नगर (पटना)-नई दिल्ली, बापूधाम (मोतिहारी)-दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ और भागलपुर-मालदा-लखनऊ को जोड़ेगी.
सड़क नेटवर्क का होगा विस्तार
बिहार की सड़कों को और बेहतर बनाने के लिए 820 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं. एनएच 319 के तहत आरा बाइपास को चार लेन का किया जाएगा, जबकि एनएच 922 के पटना-बक्सर हाईवे का विस्तार होगा. इसके अतिरिक्त, शरवन से चकाई तक दो लेन का हाईवे बनाया जाएगा, जो बिहार को झारखंड से जोड़ेगा.
बिहार का भविष्य
पीएम मोदी ने दरभंगा और पटना में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स (STPI) का उद्घाटन किया. ये पार्क बिहार में टेक स्टार्टअप्स और उद्योगों को बढ़ावा देंगे, जिससे राज्य में तकनीकी नवाचार को नई गति मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि गया का विकास गुरुग्राम और पटना का पुणे की तर्ज पर होगा.