Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय का हनीमून हत्याकांड अब सुर्खियों में है. आरोप है कि राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी सोनम ने रची थी. सोमवार को सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी हत्यारों को गिरफ्तार किया गया. शिलांग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विवेक सिम ने बताया कि सोनम ने हत्यारों को राजा को मारने का आदेश दिया. वह हत्या के समय मौजूद थी.
राजा और सोनम की शादी एक महीने पहले इंदौर में हुई थी. हनीमून के लिए वे मेघालय गए. 22 मई को सोनम और हत्यारे शिलांग पहुंचे. 23 मई को दोनों नोंग्रियाट गांव के होमस्टे से गायब हो गए. 2 जून को राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स की घाटी में मिला. सोनम तब तक 'लापता' थी. पुलिस ने 7 जून को ऑपरेशन हनीमून शुरू किया.
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में सुराग मिला. सोनम ने घटनास्थल से 10 किमी दूर हत्यारों से मुलाकात की थी. हत्या के बाद वह 25 मई को सिलीगुड़ी होते हुए इंदौर पहुंची. वहां वह राज कुशवाह के साथ किराए के मकान में रही. बाद में वह वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची. सोमवार को गाजीपुर के एक ढाबे से उसे हिरासत में लिया गया. पुलिस ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया. सोनम का खून से सना रेनकोट और एक मोबाइल स्क्रीन भी मिला. हत्यारे आकाश कुमरी का जैकेट बीना जिले से बरामद हुआ. हत्यारे विशाल ने पहला हमला किया. वह गिरफ्तारी के समय वही कपड़े पहने था.
सोनम ने हनीमून के दौरान कोई तस्वीर शेयर नहीं की. हत्या के बाद राजा के सोशल मीडिया पर सात जन्मों का साथ पोस्ट ने पुलिस का ध्यान खींचा. पुलिस को सोनम के खिलाफ कई सबूत मिले. इन सबूतों ने साजिश को उजागर किया. ऑपरेशन हनीमून के तहत मेघालय पुलिस ने तेजी दिखाई. 20 अधिकारियों का दल मध्य प्रदेश भेजा गया. वहां से तीन हत्यारों—आकाश, विशाल और राज सिंह को पकड़ा गया. गाजीपुर में सोनम की गिरफ्तारी हुई. पुलिस अब गहन पूछताछ कर रही है.यह हत्याकांड विश्वासघात और साजिश की कहानी है. सोनम और राज कुशवाह के रिश्ते ने कई सवाल उठाए हैं. समाज में इस मामले की चर्चा जोरों पर है. मेघालय पुलिस की जांच जारी है. नए खुलासे की उम्मीद है.