Operation Sindoor: 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में, पीएम मोदी ने बताया भारत की ताकत

पीएम मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल के हमले के बाद उन्होंने विदेश से लौटकर तत्काल बैठक बुलाई और सेना को स्पष्ट निर्देश दिए. सेना को कार्रवाई की पूरी छूट दी गई थी.

Date Updated
फॉलो करें:

Operation Sindoor: PM मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा करते हुए  कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर निशाना बनाया, जो क्रूरता की पराकाष्ठा थी.

इस साजिश का मकसद भारत में अशांति फैलाना था, लेकिन देशवासियों ने एकजुटता दिखाकर इसे नाकाम कर दिया. पीएम ने कहा, “मैं भारत का पक्ष रखने और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का सच दिखाने के लिए खड़ा हूं.”

22 मिनट में लिया बदला

पीएम मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल के हमले के बाद उन्होंने विदेश से लौटकर तत्काल बैठक बुलाई और सेना को स्पष्ट निर्देश दिए. सेना को कार्रवाई की पूरी छूट दी गई थी. 6 मई की रात और 7 मई की सुबह, भारतीय सेना ने मात्र 22 मिनट में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. पीएम ने कहा, “हमने आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी कि उनकी नींद उड़ गई.”

पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी बेकार

मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को बेनकाब कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों, यहाँ तक कि बहावलपुर तक को तबाह किया. पाकिस्तानी एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा, जो आज भी ठीक नहीं हुए.

आत्मनिर्भर भारत की तकनीकी ताकत

पीएम ने ऑपरेशन की सफलता का श्रेय भारत की तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भरता को दिया. मेड इन इंडिया मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान की कमजोरियों को उजागर किया. यह ऑपरेशन तकनीक-आधारित युद्ध में भारत की महारत का प्रतीक बना.

देशवासियों का आभार

प्रधानमंत्री ने देशवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी एकता और समर्थन ने इस ऑपरेशन को ऐतिहासिक बनाया. भारत ने साबित किया कि वह न केवल अपनी रक्षा कर सकता है, बल्कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ सकता है.