'कभी सपने देखना बंद न करें', IIT जोधपुर दीक्षांत समारोह में बोले सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में आयोजित आईआईटी जोधपुर के 11वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने स्नातकों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भविष्य को आकार देने वाला महत्वपूर्ण पड़ाव है.

Date Updated
फॉलो करें:

IIT Jodhpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में आयोजित आईआईटी जोधपुर के 11वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने स्नातकों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भविष्य को आकार देने वाला महत्वपूर्ण पड़ाव है.

सीएम ने जोर देकर कहा कि ये युवा ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे ‘भारत प्रथम’ की भावना को अपनाएं और कभी सीखना व सपने देखना बंद न करें.

मरुधरा का चमकता सितारा

सीएम शर्मा ने आईआईटी जोधपुर को मरुधरा की धरती का चमकता मोती बताते हुए इसकी शैक्षणिक उत्कृष्टता की सराहना की. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और बायो-इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में यह संस्थान अपनी शिक्षा और शोध के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. यह संस्थान न केवल जोधपुर, बल्कि पूरे भारत में अपनी पहचान बना रहा है.

युवाओं के लिए अवसरों की सौगात

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं की प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. स्टेट स्किल पॉलिसी के तहत अगले दो वर्षों में 1.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. साथ ही, राजस्थान रोजगार नीति-2025 और विवेकानंद रोजगार सहायता कोष की स्थापना भी की जा रही है. सीएम ने 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन का संकल्प दोहराया.