Nair Hospital Bomb Threat: मुंबई के नायर अस्पताल को रविवार को बम धमकी मिलने के बाद शहर की पुलिस हाई अलर्ट पर रही. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल परिसर को उड़ाने की चेतावनी वाला एक कॉल आया था. इसके बाद तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.
नायर अस्पताल के डीन के आधिकारिक ईमेल पते पर शनिवार रात करीब 11 बजे एक धमकी भरा संदेश मिला. इस ईमेल में अस्पताल को निशाना बनाने की बात कही गई थी. संदेश मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) की मदद से परिसर की गहन तलाशी ली. कई घंटों की जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस ने इस धमकी को फर्जी घोषित किया.
यह घटना उस भयावह धमकी के दो दिन बाद हुई, जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई में 400 किलो आरडीएक्स ले जाने वाले 34 'मानव बम' शहर को निशाना बनाएंगे. ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर शुक्रवार को आए इस कॉल में 'लश्कर-ए-जिहादी' नाम के संगठन का जिक्र था. इस धमकी में कहा गया था कि ये विस्फोटक शहर में 'एक करोड़ लोगों' की जान ले सकते हैं. पुलिस ने तुरंत पूरे महाराष्ट्र, खासकर मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी. यह समय गणेश चतुर्थी उत्सव के समापन का था, जब लाखों लोग गणेश विसर्जन में शामिल थे. भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 21,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. गहन जांच के बाद इस धमकी को भी फर्जी पाया गया.
पुलिस ने इस मामले में नोएडा से 51 वर्षीय एक ज्योतिषी को गिरफ्तार किया. उस पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त को फंसाने के लिए फर्जी धमकी भेजी थी. पुलिस ने बताया कि इस तरह की हरकतें शहर में दहशत फैलाने का प्रयास हैं. नायर अस्पताल की यह घटना मुंबई में हाल के महीनों में मिल रही फर्जी धमकियों की कड़ी में शामिल हो गई है. ठाणे से सोमवार को एक 43 वर्षीय व्यक्ति को कलवा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की फर्जी धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरगांव के इस्कॉन मंदिर को अगस्त में भी धमकी भरा ईमेल मिला था, जो जांच में फर्जी निकला. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 को जुलाई में निशाना बनाने की धमकी भी झूठी साबित हुई. मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें.