Mizoram Development Push: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाया. उन्होंने मिज़ोरम की पहली रेलवे लाइन बैराबी-सैरांग का उद्घाटन किया. यह लाइन पूर्वोत्तर राज्य को बाकी भारत से जोड़ेगी. इससे क्षेत्र के लोगों को नई सुविधा मिलेगी. यह परियोजना लंबे समय की मांग थी. अब मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल रेल नेटवर्क से जुड़ गई. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कई नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. यह कदम पूर्वोत्तर के विकास को नई गति देगा.
उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोदी सरकार की एक्ट ईस्ट नीति की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पूर्वोत्तर के लिए रेल बजट सिर्फ 2000 करोड़ रुपये था. मोदी जी ने इसे पांच गुना बढ़ाकर 10,000 करोड़ किया. अब 77,000 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं चल रही हैं. वैष्णव ने बताया कि लुक ईस्ट नीति को एक्ट ईस्ट में बदलकर मोदी ने पूर्वोत्तर को मुख्यधारा से जोड़ा. यह नीति अब फल रही है. मिज़ोरम जैसे दूरदराज इलाकों में विकास तेज हो गया. निवेश बढ़ा. कनेक्टिविटी मजबूत हुई. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.
हिमालयी इलाके में रेल लाइन बनाना आसान नहीं था. वैष्णव ने इंजीनियरिंग की अद्भुतता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भूगोल बहुत जटिल है. रेत को चट्टान जैसा बनाना पड़ता है. फिर निर्माण शुरू होता है. इस परियोजना में 45 सुरंगें हैं. ये कुल 51 किलोमीटर लंबी हैं. साथ ही 45 पुल बने. इनमें एक पुल कुतुब मीनार से भी ऊंचा है. नई सुरंग बनाने की विधि विकसित की गई. चुनौतियां बहुत थीं. लेकिन इंजीनियरों ने कमाल कर दिखाया. यह दुनिया स्तर का बुनियादी ढांचा है. यह 8,070 करोड़ रुपये की परियोजना है. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, इससे मिज़ोरम और बाकी देश के बीच सीधा रेल संपर्क बनेगा. लोग सुरक्षित और सस्ती यात्रा कर सकेंगे. खाद्यान्न, उर्वरक जैसी जरूरी चीजें समय पर पहुंचेंगी. लॉजिस्टिक्स दक्ष बनेगा. क्षेत्रीय पहुंच बढ़ेगी. मोदी ने सैरांग-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस भी शुरू हुईं. अब दिल्ली से आइज़ोल की यात्रा आसान हो गई. व्यापार बढ़ेगा. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय उत्पाद बाजार तक पहुंचेंगे.
रेल लाइन के अलावा मोदी ने सड़क परियोजनाओं पर ध्यान दिया. आइज़ोल बाईपास रोड की आधारशिला रखी. यह शहर की ट्रैफिक समस्या हल करेगा. थेनज़ोल-सियालसुक रोड बनेगी. इससे गांव जुड़ेंगे. खानकाउन-रोंगुरा रोड से संपर्क मजबूत होगा. ये परियोजनाएं पूर्वोत्तर के अंतिम छोर तक पहुंचेंगी. मोदी सरकार का वादा है कि हर गांव जुड़ेगा. बुनियादी सुविधाएं सबको मिलेंगी. इससे रोजगार बढ़ेगा. विकास समान होगा. यह उद्घाटन पूर्वोत्तर के लिए मील का पत्थर है. मोदी की प्रतिबद्धता साफ दिखी. एक्ट ईस्ट नीति से क्षेत्र बदल रहा है. रेल और सड़क से जीवन आसान बनेगा. आर्थिक प्रगति तेज होगी. मिज़ोरम के लोग खुश हैं. देश एकजुट हो रहा है.