बाहरी दिल्ली में संपत्ति विवाद के कारण व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जाने सबकुछ

बाहरी दिल्ली में कथित रूप से संपत्ति विवाद में 54 वर्षीय व्यक्ति की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि धरमवीर रोहिणी सेक्टर तीन में एक सरकारी शराब दुकान में काम करते थे. सोमवार रात को जब वह घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई. व्यक्ति अपनी कार में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था और जिस जगह उसे गोली मारी गई थी वहां से खून बह रहा था.

Date Updated Last Updated : 21 January 2025, 04:44 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Delhi News : बाहरी दिल्ली में कथित रूप से संपत्ति विवाद में 54 वर्षीय व्यक्ति की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि धरमवीर रोहिणी सेक्टर तीन में एक सरकारी शराब दुकान में काम करते थे. सोमवार रात को जब वह घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई. व्यक्ति अपनी कार में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था और जिस जगह उसे गोली मारी गई थी वहां से खून बह रहा था.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बेटे ने बवाना पुलिस थाने में घटना की सूचना दी. उन्होंने बताया कि धर्मवीर को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि हत्या का कारण लंबे समय से चल रहा संपत्ति विवाद था.’’ परिवार के सदस्यों ने बताया कि इलाके में एक प्लॉट को लेकर शुरू से विवाद था. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है) 

सम्बंधित खबर

Recent News