Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की खुफिया सूचना तीन दिन पहले मिल चुकी थी. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब सरकार को हमले की आशंका पहले से थी, तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए?
झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने दावा किया कि इस जानकारी के आधार पर पीएम ने अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा रद्द कर दी थी. उन्होंने कहा कि यह हमला खुफिया तंत्र की विफलता का नतीजा था, जिसे भाजपा नीत केंद्र सरकार ने भी स्वीकार किया है.
खड़गे ने कहा कि सरकार ने खुफिया विफलता को माना है और इसे सुधारने की बात कही है. लेकिन अगर उन्हें पहले से सूचना थी, तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई? मैंने एक अखबार में पढ़ा कि हमले से तीन दिन पहले पीएम को खुफिया रिपोर्ट मिली थी. खड़गे ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस राष्ट्रीय हित में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई में सरकार के साथ है, उन्होंने कहा कि देश सर्वोपरि है. पहलगाम हमले के बाद सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे. हालांकि, उन्होंने केंद्र से सवाल किया कि जब खुफिया जानकारी थी, तब पहलगाम में सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई गई. उनके इस आरोप ने नए विवाद को जन्म दिया है.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोषों की जान चली गई. जिसके बाद भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. इसके अलावा पाकिस्तान पर डिजीटल स्ट्राइक करते हुए भारत में कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया. हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी गीदड़ भभकी देने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री लगातार ऐसा दावा कर रहे हैं कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.