Manikrao Kokate: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने विधानसभा में ऑनलाइन रमी खेलने के आरोपों पर कड़ा जवाब दिया है. इन आरोपों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी, लेकिन कोकाटे ने साफ तौर पर इनका खंडन किया. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और स्पीकर राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर जांच की मांग करेंगे. कोकाटे ने स्पष्ट किया, "अगर आरोपों में जरा भी सच्चाई पाई गई, तो मैं शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा दे दूंगा."
आरोपों को बताया निराधार
कोकाटे ने कहा कि यह मामला तूल पकड़ रहा है, जबकि यह बेहद छोटा विषय है. उन्होंने जोर देकर कहा, "ऑनलाइन रमी खेलने के लिए मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जरूरत होती है. मेरे पास ऐसा कोई खाता या नंबर नहीं है. मैंने कभी रमी नहीं खेली और न ही खेल सकता हूं." उनका यह बयान वायरल वीडियो के बाद आया, जिसमें उन्हें कथित तौर पर रमी खेलते दिखाया गया था. इस वीडियो को शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने एक्स पर साझा किया था.
सीएम फडणवीस ने जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कोकाटे की आलोचना की. उन्होंने कहा, "विधानसभा में गंभीरता बरतना जरूरी है. रमी खेलने का वीडियो स्वीकार्य नहीं है." हालांकि, कोकाटे ने सफाई दी कि वह रमी नहीं खेल रहे थे, फिर भी फडणवीस ने इसे गरिमाहीन बताया.
इस्तीफे की मांग के बीच कोकाटे ने नासिक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'कृषि समृद्धि' योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत किसानों के खेतों में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिसका जीआर जारी हो चुका है.