Kolkata gang rape: कोलकाता में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान शनिवार को केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हिरासत में लिया गया. इस घटना ने राज्य में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े किए हैं.
हिरासत और ममता बनर्जी पर आरोप
सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि उन्हें और उनके पार्टी नेताओं को कोलकाता पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर हिरासत में लिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के छात्र नेता मनोजीत मिश्रा और उनके साथियों ने गड़ियाहाट चौराहे पर लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया.
उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान ममता बनर्जी के इशारे पर कोलकाता पुलिस ने मुझे और अन्य भाजपा नेताओं को अनुचित तरीके से हिरासत में लिया. एक वीडियो में उन्हें पुलिस वाहन में ले जाते हुए देखा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का असली चेहरा है. ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है.
बीजेपी का TMC पर हमला
यह प्रदर्शन साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ हुई कथित गैंगरेप की घटना के विरोध में था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा सहित तीन लोगों और एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा TMC की छात्र इकाई से जुड़ा था, और अन्य आरोपी भी इसका हिस्सा हैं.
हालांकि, TMC ने इन आरोपों से इनकार किया है. पात्रा ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है, जिसमें सांसद बिप्लब कुमार देब, मनन कुमार मिश्रा, और पूर्व सांसद सत्यपाल सिंह व मीनाक्षी लेखी शामिल हैं. यह समिति जल्द ही कोलकाता का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.