Delhi elections 2025: इस समय दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुड़ गई है. सभी एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिए है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (Lallan Singh) ने आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने केजरीवाल की तुलना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से की और उन पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया.
दिल्ली उनकी संपत्ति नहीं
ललन सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लालू यादव का नया रूप हैं. वे पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. दिल्ली की जनता अब उन्हें अच्छी तरह पहचान चुकी है. अचानक उन्हें पूर्वांचल के लोगों से प्यार हो गया है, लेकिन चुनाव के बाद यही केजरीवाल कहते हैं कि बिहार और यूपी के लोग 500 रुपये के टिकट पर दिल्ली आते हैं और 5 लाख रुपये का इलाज कराते हैं. क्या दिल्ली उनकी निजी संपत्ति है? दिल्ली देश की राजधानी है और इस पर सबका हक है. इस बार दिल्ली की जनता उन्हें जवाब देगी.
लालू-राबड़ी शासन ने बिहार को तबाह किया
लालू यादव पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने उन्हें जीव-जंतू बताया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव खुद में जीव-जंतू हैं. उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है. वे अक्सर गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों का मजाक उड़ाते हैं. ललन सिंह ने बिहार में 1990 से 2005 तक चले लालू-राबड़ी शासन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्होंने बिहार को विनाश के कगार पर ला खड़ा किया था. न सड़कें थीं, न बिजली, न कानून-व्यवस्था. उस समय लोग बस परेशान थे. लेकिन 2005 से नीतीश कुमार ने बिहार को नई दिशा दी है और उसे पुनर्जीवित किया है.