Kedarnath helicopter crash: उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना, सात लोगों की मौत

15 जून 2025 को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड के पास एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की जान चली गई थी.

Date Updated
फॉलो करें:

Kedarnath helicopter crash: 15 जून 2025 को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड के पास एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की जान चली गई थी. आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा था, तभी सुबह करीब साढ़े पांच बजे उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यह हादसा हो गया. हेलीकॉप्टर घने जंगल और दुर्गम इलाके में गिरा, जिसके बाद उसमें आग लग गई. इस त्रासदी ने चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कैसे हुआ हादसा 

खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण यह गौरीकुंड और त्रियुगीनारायण के बीच केदारघाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर में पायलट कैप्टन राजवीर सिंह चौहान सहित छह यात्री सवार थे, जिनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और महाराष्ट्र के तीर्थयात्री शामिल थे. 

बचाव और राहत कार्य

इंस्पेक्टर जनरल (गढ़वाल रेंज) राजीव स्वरूप ने बताया कि दुर्घटना स्थल अत्यंत दुर्गम है, जिससे बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों ने धुआं उठता देख अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद सुबह 8:55 बजे बचाव अभियान शुरू हुआ. सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.

पुष्कर सिंह धामी ने  जताया दुःख 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और ट्विटर पर लिखा, "SDRF और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है." उन्होंने हेलिकॉप्टर सेवाओं के लिए सख्त मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करने के निर्देश दिए. यह उत्तराखंड में छह सप्ताह में पांचवीं हेलिकॉप्टर दुर्घटना है, जिसने सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं.