भारतीय वायुसेना ने 23 मिनट में पाकिस्तान को..., भुज एयरबेस पर बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने ‘मेड इन इंडिया’ ब्रह्मोस मिसाइल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात में दिन का उजाला दिखाया. सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने भी ब्रह्मोस की ताकत को स्वीकार किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी शुक्रवार को गुजरात पहुंचे. जहां उन्होंने भुज वायुसेना स्टेशन पर वायुसैनिकों को संबोधित किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए कहा कि 23 मिनट में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को नष्ट कर दिया. उन्होंने भुज को 1965 और अब 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का गवाह बताया. 

रक्षा मंत्री ने ‘मेड इन इंडिया’ ब्रह्मोस मिसाइल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात में दिन का उजाला दिखाया. सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने भी ब्रह्मोस की ताकत को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना के पराक्रम ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया.

पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर हमला

राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों और उनके आकाओं को स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि वे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. सिंह ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को गैर-जिम्मेदार बताया. उन्होंने मांग की है कि पाकिस्तान के पास मौजूद परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के अंडर रखा जाए.  रक्षा मंत्री ने बताया कि गुरुवार को वे श्रीनगर के बादामी बाग कैंट में सेना के जवानों से मिले. शुक्रवार को वे भुज में वायु योद्धाओं से मिले. उन्होंने कहा कि उत्तरी और पश्चिमी मोर्चों पर जवानों का जोश देखकर मैं उत्साहित हूं. सिंह ने विश्वास जताया कि भारतीय सेना और वायुसेना देश की सीमाओं की मजबूती से रक्षा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार को दोहराया

सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद सैनिकों के बलिदान को भी याद किया. साथ ही उन्होंने उन जवानों के ठीक होने की भी कामना की जिन्हें चोट लगी है. उन्होंने कहा कि भारत की जनता को अपनी सेना पर गर्व है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार को भी दोहराया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और चर्चा एक साथ करना संभव नहीं है. अगर बातचीत होगी, तो केवल आतंकवाद और पीओजेके पर होगी. सिंह ने चेतावनी दी कि सीमा पार से कोई गलत हरकत बर्दाश्त नहीं होगी.