Made-in-India SUV: मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स ने वैश्विक बाजार में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मात्र 25 महीनों में इस मेड-इन-इंडिया क्रॉसओवर SUV ने 1 लाख से अधिक यूनिट्स के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया. यह उपलब्धि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए गर्व का क्षण है.
अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई फ्रॉन्क्स ने उसी वर्ष से वैश्विक बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आज यह 80 से अधिक देशों में लोकप्रिय है. जापान में इसकी जबरदस्त मांग ने इसे भारत की सबसे तेजी से निर्यात होने वाली SUV बना दिया.
वित्त वर्ष में रिकॉर्ड निर्यात
वित्त वर्ष 2024-25 में मारुति सुजुकी ने 69,000 से अधिक फ्रॉन्क्स यूनिट्स का निर्यात किया, जिसने इसे उस वर्ष भारत से सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली पैसेंजर कार बनाया. गुजरात के अत्याधुनिक प्लांट में निर्मित यह कार लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे बाजारों में धूम मचा रही है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 96,000 से अधिक वाहनों का निर्यात किया.
दुनियाभर में बढ़ती मांग
मारुति सुजुकी लगातार चार वर्षों से भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्यातक कंपनी है. फ्रॉन्क्स के साथ-साथ जिम्नी, बैलेनो, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडल्स ने भी वैश्विक मांग में इजाफा किया है. दक्षिण अफ्रीका, जापान और सऊदी अरब इसके प्रमुख बाजार हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 3.3 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष से 17.5% अधिक है.