Income Tax News: 'टैक्स स्लैब से कोई लेना-देना नहीं...',इनकम टैक्स पर सरकार का बड़ा फैसला, जानिए क्या है खास 

बजट भाषण के बीच बड़ी खबर सामने आई है. बजट में इनकम टैक्स पर बहुत बड़ा फैसला हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा.साथ ही परमाणु ऊर्जा के विकास को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Income Tax News: बजट भाषण के बीच बड़ी खबर सामने आई है. बजट में इनकम टैक्स पर बहुत बड़ा फैसला हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. इनकम टैक्स पर नया कानन बनेगा. इनकम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव होगा. हालांकि, इसका टैक्स स्लैब से कोई लेना-देना नहीं होगा. साथ ही परमाणु ऊर्जा के विकास को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. 

इन मुद्दों पर की खास बात 

उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा के विकास में निजी क्षेत्र के साथ सहयोग किया जाएगा. साथ ही शहरी श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए योजना लागू की जाएगी. इसके साथ ही सभी जिलों के अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित करने की सुविधा प्रदान की जाएगी.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है.

आएगा नया इनकम टैक्स बिल 

बजट भाषण के दौरान बड़ी खबर सामने आई है. इस बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. इनकम टैक्स पर नया कानून बनेगा. इनकम टैक्स नियमों में बड़ा बदलाव होगा. हालांकि, इसका टैक्स स्लैब से कोई लेना-देना नहीं होगा.