Horrific explosion in Telangana: तेलंगाना के  फार्मा यूनिट में भीषण विस्फोट, 36 की मौत, सैकड़ों घायल 

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशम्यलराम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मास्यूटिकल यूनिट में सोमवार सुबह 9:20 बजे एक भीषण विस्फोट ने तबाही मचा दी.

Date Updated
फॉलो करें:

Telangana blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशम्यलराम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मास्यूटिकल यूनिट में सोमवार सुबह 9:20 बजे एक भीषण विस्फोट ने तबाही मचा दी. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, और बचाव कार्यों के दौरान और शव बरामद किए जा रहे हैं. 

विस्फोट का भयानक मंजर

चश्मदीदों के अनुसार, रिएक्टर में हुए विस्फोट ने पूरी उत्पादन इकाई को तहस-नहस कर दिया. आग की लपटों ने फैक्ट्री के आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया. कई मजदूर, जो ओडिशा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए प्रवासी श्रमिक थे, उस समय रिएक्टर के पास काम कर रहे थे. तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने बताया कि घटना के समय यूनिट में लगभग 90 कर्मचारी मौजूद थे.

सुरक्षा मानकों पर सवाल

पटांचेरु के विधायक महिपाल रेड्डी ने कंपनी पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “कंपनी बिना सुरक्षा उपायों के चल रही थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.” तेलंगाना आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई. नागी रेड्डी ने बताया कि विस्फोट संभवतः माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) की सुखाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ.

उत्पादन पर असर

बचाव दल मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. धमाके से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे सांस लेने में दिक्कतें हुईं और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. सिगाची इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि हैदराबाद प्लांट में 90 दिनों तक उत्पादन बंद रहेगा. यह यूनिट कंपनी की कुल 21,700 MTPA क्षमता का 6,000 MTPA उत्पादन करती है.