लोकसभा में तीखी बहस, चुनावी सुधारों पर राहुल गांधी और अमित शाह आमने-सामने, विपक्ष का वॉकआउट

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सदन में गृह मंत्री के जवाबों को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि शाह ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि गृह मंत्री चर्चा के दौरान उठाए गए हर सवाल का जवाब देंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@TheSincereDude)

लोकसभा में चुनावी सुधारों (SIR) पर चर्चा बुधवार को अचानक तीखी बहस में बदल गई. विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच कई मुद्दों पर जोरदार तकरार हुई.

शाह ने वोटर लिस्ट से अवैध प्रवासियों को हटाने के लिए विशेष संशोधनों का बचाव किया, जबकि राहुल गांधी ने उन्हें ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दे डाली.

चर्चा के दौरान देंगे सभी सवालों का जवाब 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सदन में गृह मंत्री के जवाबों को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि शाह ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि गृह मंत्री चर्चा के दौरान उठाए गए हर सवाल का जवाब देंगे. लेकिन ऐसा लगा कि उन्होंने सिर्फ तैयार की गई स्क्रिप्ट पढ़ी. गोगोई ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग में कई शिकायतें दर्ज कराईं, फिर भी सरकार ने ‘दूषित’ वोटर लिस्ट को समय पर क्यों नहीं देखा यह सवाल अनुत्तरित रह गया.

श्रीनेत ने गृहमंत्री पर बोला हमला

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अमित शाह का भाषण ‘व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी’ जैसा था. उन्होंने कहा कि बिहार में SIR लागू होने के बाद कितने घुसपैठिये पकड़े गए? अगर देश में घुसपैठ हो रही है, तो यह सरकार की नाकामी है. श्रीनेत ने दावा किया कि UPA सरकार (2004-2014) के दौरान 88,000 से अधिक घुसपैठियों को देश से निकाला गया, जबकि NDA के पिछले 11 वर्षों में यह संख्या केवल 2,400 रही. अमित शाह के लंबे भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जो बेकसूर है, वह इतनी लंबी सफाई नहीं देता, और इसे शर्मनाक बताया. शाह के जवाब के दौरान विपक्ष अचानक सदन से वॉकआउट कर गया, जिससे संसद में हंगामा बढ़ गया.

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने विपक्ष के वॉकआउट को पूरी तरह शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष SIR और EVM को लेकर झूठ फैलाता रहा है और गृह मंत्री की बात सुनने का भी धैर्य नहीं दिखाया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी शाह की तारीफ की और कहा कि उन्होंने विपक्ष के ‘प्रोपेगेंडा’ को बेनकाब कर दिया.