गोवा नाइट क्लब त्रासदी में एक ही परिवार के चार की मौत, दिल्ली के इस परिवार में पसरा मातम

गोवा नाइट क्लब में हुए हादसे में दिल्ली के परिवार को गहरा सदमा लगा है. इस घटना में एक ही परिवार के तीन बहनों की मौत हो गई और एक बहन के पति की भी जान नहीं बच पाई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

दिल्ली में रहने वाला एक परिवार गहरे सदमे में चला गया. कुछ ही घंटों में उन्हें खबर मिली कि गोवा के एक नाइट क्लब में लगी आग ने उनके चार प्रियजनों की जान ले ली. रोमियो लेन के पास बर्च क्लब में रविवार सुबह भीषण आग भड़क उठी, जिसमें स्टाफ समेत कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई.

इस हादसे में दिल्ली की तीन बहनें  अनीता, कमला और सरोज जोशी और चौथी बहन भावना जोशनी के पति विनोद कुमार की भी मौत हो गई. भावना ही इस दुर्घटना में जीवित बच सकीं.

दो शवों की पहचान मुश्किल

अनीता और कमला के शवों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है. लेकिन दो शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनकी पहचान करना बेहद कठिन हो गया है. पुलिस डीएनए टेस्ट से पहचान करने की कोशिश कर रही है. कमला, जो चार बहनों में सबसे बड़ी थीं, अपने पति नवीन और दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहती थीं. उधर, भावना के पति विनोद, नवीन के भाई भी हैं, क्योंकि दोनों बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी. विनोद का भी बिज़नेस था और उनके दो बच्चे हैं. यह ट्रिप सभी बहनों का पहला गोवा ट्रिप था.

बुज़ुर्ग मां को नहीं बताई गई दर्दनाक खबर

परिवार करावल नगर में रहता है. बहनों की बुज़ुर्ग मां की हालत कमजोर है और उन्हें अभी तक इस हादसे की खबर नहीं दी गई है.फैमिली फ़्रेंड हरीश सिंह बताते हैं कि वे सब पिछले हफ्ते ट्रिप पर निकली थीं. बहुत खुश थीं. हमें नहीं पता था कि ऐसी विपत्ति आ जाएगी. उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए किसी ने उन्हें कुछ नहीं बताया. सिर्फ नवीन को पूरी जानकारी है. किसी को भी आंटी से मिलने की इजाज़त नहीं है. सिंह ने बताया कि हादसे वाली रात सभी लोग खाने के बाद क्लब से निकलने ही वाले थे कि आग लग गई.