नाइटक्लब आगकांड के आरोपियों की तलाश तेज, गोवा CM ने वागाटोर में रोमियो लेन बीच झोपड़ी को ढहाया

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को वागाटोर स्थित रोमियो लेन बीच पर बनी झोपड़ी (बीच शैक) को गिराने का आदेश दिया. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक यह शैक सौरभ और गौरव लूथरा के स्वामित्व में थी, जिन पर हाल ही में हुए नाइटक्लब आगकांड में गंभीर आरोप लगे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@INCGoa)

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को वागाटोर स्थित रोमियो लेन बीच पर बनी झोपड़ी (बीच शैक) को गिराने का आदेश दिया. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक यह शैक सौरभ और गौरव लूथरा के स्वामित्व में थी, जिन पर हाल ही में हुए नाइटक्लब आगकांड में गंभीर आरोप लगे हैं.

सरकार की इस कार्रवाई को आगकांड के बाद की सबसे सख़्त पहल माना जा रहा है, जिसने राज्य में अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर बड़ी बहस खड़ी कर दी है.

मालिकों की तलाश जारी

पिछले सप्ताह नॉर्थ गोवा में स्थित उनके नाइटक्लब-कम-रेस्टोरेंट ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. घटना के बाद से ही नाइटक्लब में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन, गैरकानूनी ढांचों और फायर सेफ्टी की कमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि हादसे के बाद से नाइटक्लब मालिकों की तलाश तेज़ कर दी गई है. प्रशासन पर पीड़ित परिवारों का दबाव बढ़ गया है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

थाईलैंड भागे लूथरा भाई, फुकेट में होने की आशंका

गोवा पुलिस ने बताया कि सौरभ और गौरव लूथरा हादसे से सिर्फ कुछ घंटे पहले ही रविवार सुबह थाईलैंड के लिए रवाना हो गए थे. इसके बाद उनके नाइटक्लब में आग लग गई, जिससे शक और गहरा गया है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय एजेंसियाँ अब फुकेट में उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही हैं. थाई अधिकारियों के साथ समन्वय बढ़ाकर उन्हें एक्सट्रैडिशन प्रक्रिया से पहले डिपोर्ट कराने की कोशिश की जा रही है, ताकि न्यायिक कार्रवाई में देरी न हो. आगकांड के बाद गोवा सरकार ने नॉर्थ गोवा के लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्रों अरपोरा, वागाटोर और अंजुना में अवैध नाइटक्लब, बीच शैक और पब पर निगरानी बढ़ा दी है. CM सावंत का कहना है कि जिस भी जगह सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, वहाँ तुरंत कार्रवाई होगी. सरकार का दावा है कि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा से समझौता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.