CA Topper 2025: मुंबई के 22 वर्षीय राजन काबरा ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की CA फाइनल 2025 परीक्षा में 600 में से 516 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त किया. यह उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि उनके पिता की सीख का भी नतीजा है, जिन्होंने उन्हें हमेशा सीखने पर ध्यान देने की सलाह दी.
पिता की सीख बनी आधार
शिलाराजन के पिता, जो स्वयं एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, ने उन्हें कभी अंकों की दौड़ में नहीं दौड़ाया. उनकी सलाह थी, "मार्क्स की चिंता छोड़ो, सीखने पर ध्यान दो." इस सलाह ने राजन को मेहनत और धैर्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उनकी मां ने घर की जिम्मेदारियां संभालीं, ताकि राजन बिना किसी रुकावट के पढ़ाई पर फोकस कर सकें. उनकी बहन, जो एक डॉक्टर हैं, ने भी उनका हौसला बढ़ाया.
सोशल मीडिया बना सहयोगी
आज के दौर में जहां सोशल मीडिया ध्यान भटकाने का कारण बनता है, राजन ने इसे अपनी ताकत बनाया. उन्होंने यूट्यूब पर लेक्चर देखे और बाकी ऐप्स से दूरी बनाए रखी. उनका मानना है कि सही नियंत्रण के साथ सोशल मीडिया पढ़ाई में मददगार हो सकता है. राजन की कहानी हमें सिखाती है कि मेहनत, अनुशासन और परिवार का साथ मिल जाए, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं. उनकी सफलता हर युवा को प्रेरित करती है कि अपने सपनों के लिए जी-जान से जुट जाओ, सफलता जरूर मिलेगी.