Har Ghar Tiranga: हर साल की तरह इस साल भी भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में भारत सरकार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इस अभियान का उद्देश्य देश के सभी लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है. इसी क्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने सोमवार को देश की जनता से 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने का आह्वान किया.
तिरंगे की गरिमा का सम्मान
शेखावत ने पत्रकारों से बात करने से पहले हर परिस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और पवित्रता बनाए रखने पर ज़ोर दिया. उन्होंने मीडिया के लोगों से कहा कि हमारा प्रयास है कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को तिरंगे के सम्मान और पवित्रता के प्रति जागरूक किया जाए. पहले भी हमने इस दिशा में लोगों को शिक्षित करने का प्रयास किया है.
केंद्रीय संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल ने भी इस बात पर बल दिया कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान इस अभियान का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हम न केवल तिरंगा फहराने और प्रदर्शन की बात करते हैं, बल्कि राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करने के लिए भी लोगों को प्रेरित करते हैं.
युवाओं की भागीदारी
इस वर्ष के अभियान में 5 लाख से अधिक युवा स्वयंसेवक के रूप में पंजीकृत हुए हैं, जो लोगों को तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे. अभियान के तहत लोगों से अपने घरों, कार्यालयों, बाजारों और दुकानों पर तिरंगा फहराने और 'सेल्फी विद तिरंगा' अपलोड करने का आग्रह किया गया है.
शेखावत ने बताया कि 2 अगस्त से ही थीम आधारित रोशनी शुरू हो चुकी है और 140 स्मारकों पर प्रोजेक्शन मैपिंग की सुविधा उपलब्ध है. पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने कोणार्क सूर्य मंदिर, आगरा किला और चंद्रगिरी किला जैसे स्मारकों को तिरंगे की थीम में रोशन करने की तस्वीरें साझा कीं.
भारत मंडपम में होगा आयोजन
12 अगस्त को भारत मंडपम से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम तक 'तिरंगा बाइक रैली' का आयोजन होगा. 13 अगस्त को 'तिरंगा कॉन्सर्ट' का आयोजन किया गया है.14 अगस्त को विभाजन भयावहता स्मरण दिवस के रूप में दिल्ली और कोलकाता में प्रदर्शनियां और मौन मार्च आयोजित किए जाएंगे. अभियान के दौरान स्कूली छात्र सैनिकों के लिए राखियाँ और पत्र भेज रहे हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर के प्रति सम्मान का प्रतीक है.