प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल आलोक प्रताप सिंह के लखनऊ स्थित उसके आवास पर छापा मारा. आलीशान हवेली के साथ घर से जब्त की गई महंगी और लग्जरी वस्तुओं की सूची भी सामने आ गई है, जिसने जांच एजेंसियों के साथ-साथ आम लोगों को भी हैरान कर दिया है. करीब 7,000 वर्ग फुट में फैले इस भव्य घर में यूरोपीय शैली का इंटीरियर, घुमावदार सीढ़ियाँ और विंटेज डिज़ाइन की लाइटिंग लगी हुई है.
जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, घर का आंतरिक साज-सज्जा ही किसी फाइव-स्टार होटल जैसी है. न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, छापे के दौरान प्राडा और गुच्ची जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के हैंडबैग, लाखों रुपये की राडो घड़ियाँ और कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए गए.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती आकलन में सामने आया है कि केवल इंटीरियर पर ही लगभग 1.5 से 2 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. वहीं, जमीन को छोड़कर इस आलीशान मकान के निर्माण पर करीब 5 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. पूरे निवेश और इसमें शामिल संभावित अवैध फंड की जांच के लिए सरकार की ओर से एक अधिकृत वैल्यूअर की नियुक्ति की गई है.
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 2 दिसंबर को आलोक प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था. वह पहले भी विवादों में रह चुका है और 2019 में दूसरी बार पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया था. उसका नाम सह-आरोपी अमित कुमार सिंह उर्फ ‘अमित टाटा’ से पूछताछ के दौरान सामने आया, जो फिलहाल लखनऊ जेल में बंद है. इस मामले में ED भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से समानांतर जांच कर रही है.
इस पूरे मामले की जड़ में कोडाइन-आधारित कफ सिरप (CBCS) की अवैध तस्करी है, जिसे नशीले पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. जांच एजेंसियों का दावा है कि करीब 1,000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग इस नेटवर्क के जरिए की गई. आरोप है कि आलोक प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश और झारखंड में थोक कफ सिरप यूनिट चलाता था, जहां से सिरप की सप्लाई दूसरे राज्यों के अलावा नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों तक की जाती थी.
पुलिस के अनुसार, आलोक प्रताप ने पुलिस और राजनीतिक हलकों में अपने पुराने संपर्कों का इस्तेमाल कर चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी के कई युवाओं को इस नेटवर्क से जोड़ा और उन्हें मेंटर किया. मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के दुबई भाग जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि उसके पिता भोला जायसवाल को हिरासत में लिया गया है.