Dwarka massacre in Delhi: पत्नी और प्रेमी ने रची पति की हत्या की साजिश, खौफनाक मामले का खुलासा

12 जुलाई की रात सुष्मिता ने करण के खाने में 15 नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेहोश करने की कोशिश की. जब गोलियों का असर नहीं हुआ, तो सुष्मिता ने राहुल को मैसेज किया कि मैंने 15 गोलियां दीं, फिर भी कुछ नहीं हुआ, अब करंट देना पड़ेगा.

Date Updated
फॉलो करें:

Dwarka massacre in Delhi: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां पत्नी सुष्मिता ने अपने प्रेमी और चचेरे देवर राहुल के साथ मिलकर पति करण देव की निर्मम हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात 13 जुलाई 2025 को उत्तम नगर के ओम विहार फेज-1 में हुई. पुलिस ने इंस्टाग्राम चैट के जरिए इस सुनियोजित हत्या की परतें उघाड़ीं, जिसमें सुष्मिता और राहुल ने हत्या की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी.

नींद की गोलियों से शुरू हुआ षड्यंत्र

12 जुलाई की रात सुष्मिता ने करण के खाने में 15 नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेहोश करने की कोशिश की. जब गोलियों का असर नहीं हुआ, तो सुष्मिता ने राहुल को मैसेज किया कि मैंने 15 गोलियां दीं, फिर भी कुछ नहीं हुआ, अब करंट देना पड़ेगा. राहुल ने सुझाव दिया कि करण के हाथ-पैर टेप से बांधकर उसे बिजली का झटका दिया जाए. इस साजिश के तहत दोनों ने मिलकर करण को करंट लगाकर मार डाला.

हादसे का रूप देने की कोशिश

हत्या के बाद सुष्मिता ने परिजनों को बताया कि करण को बिजली का झटका लगा और वह बेहोश हो गया. सुष्मिता और राहुल ने पोस्टमार्टम का विरोध किया, लेकिन करण के भाई कुणाल के शक और जिद के बाद पोस्टमार्टम हुआ. रिपोर्ट में करण की उंगली और छाती पर सेलो-टेप के निशान मिले, जिसने हत्या की पुष्टि की. कुणाल द्वारा सौंपी गई चैट ने साजिश का पर्दाफाश किया. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे एक हफ्ते से हत्या की योजना बना रहे थे.