Suvendu Adhikari: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के एक बयान ने सांप्रदायिक तनाव को हवा दे दी है. उन्होंने लोगों को मुस्लिम-बहुल क्षेत्रों में यात्रा न करने की सलाह दी, जिसके बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इसे सांप्रदायिक उकसावे की सुनियोजित साजिश करार देते हुए तीखी आलोचना की. यह विवाद तब शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद वहां पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की थी.
सुवेंदु का बयान
सुवेंदु अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि लोग मुस्लिम-बहुल क्षेत्रों में यात्रा से बचें. उन्होंने कहा कि मुस्लिम-बहुल क्षेत्रों में न जाएं. अगर कश्मीर जाना है, तो जम्मू जाएं.
आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की. हिमाचल, उत्तराखंड, ओडिशा या देश के अन्य हिस्सों में जाएं. बंगाली लोगों से कहना चाहता हूं, अपनी जान को प्राथमिकता दें. इस बयान ने न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि देशभर में बहस छेड़ दी है.
TMC की तीखी प्रतिक्रिया
तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु के बयान को शर्मनाक और सांप्रदायिक करार दिया है. TMC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही, लेकिन भाजपा नेता शुभेंदु आतंकवादियों के मंसूबों को पूरा कर रहे हैं. पार्टी ने भाजपा पर संविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाने की मांग करने का भी आरोप लगाया और कहा कि हम भाजपा को भारत के लोगों में विभाजन पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे.
शुभेंदु के इस बयान ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया तनाव पैदा कर दिया है. ममता बनर्जी ने जहां देश में एकता और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही, वहीं शुभेंदु के बयान ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को बढ़ाने का काम किया है. यह विवाद अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है.