देश में हफ्तों की रुकावट के बाद फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य हो रहे थे. लेकिन घने कोहरे ने फिर मुश्किलें बढ़ा दीं. दिल्ली और एनसीआर में विजिबिलिटी कम हो गई. मौसम के अचानक बदलाव से यात्रियों को परेशानी हो रही है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार हवा की गुणवत्ता खराब है. आनंद विहार में 341 दर्ज किया गया. वहीं ITO के पास एक्यूआई 360 तक पहुंचा. मंगलवार को हवाओं ने थोड़ी राहत दी. लेकिन बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए खतरा बना हुआ है.
इंडिगो ने यात्रियों को अलर्ट किया. जिसमें कहा गया कि एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करें. उत्तरी भारत में सर्दी की सुबह में कोहरा आम है. इससे फ्लाइट्स धीमी हो सकती हैं. एयरलाइन ने कहा कि हम पहले से जानकारी दे रहे हैं. आप आसानी से प्लान बना सकें. अकासा एयर ने भी उत्तरी भारत में रुकावट की सूचना दी. स्पाइसजेट ने एडवाइजरी जारी की. विजिबिलिटी लगातार बदल रही है. स्पाइसजेट ने कहा कि अयोध्या में कम विजिबिलिटी से सभी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. स्टेटस चेक करते रहें.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. 17 दिसंबर के लिए चेतावनी जारी की गई थी. जिसमें कहा गया कि सुबह के समय विजिबिलिटी तेजी से गिर सकती है. उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में असर ज्यादा. कोहरे और प्रदूषण से हवाई, सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुई है. ड्राइविंग करते समय सावधान रहने की सलाह दी गई है. हालांकि सर्दी के दिनों में ऐसा होना एक आम बात है, लेकिन यात्रियों को मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा की तैयारी करने की सलाह दी गई है. साथ ही समय-समय पर अपडेट लेते रहने की भी बात कही गई है.