दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई और हैरी बॉक्सर गैंग के पांच खतरनाक शूटर्स को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग में माहिर हैं. इनमें चंडीगढ़ में हुई इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या के मुख्य आरोपी भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, ये शूटर लंबे समय से फरार थे. ये पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में वांछित थे.
इस महीने की शुरुआत में चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पैरी लॉरेंस बिश्नोई का पुराना साथी था. दोनों कॉलेज के दिनों से दोस्त थे. पैरी पर चंडीगढ़ और पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज थे. गिरफ्तार शूटर्स ने ही पैरी पर गोलियां चलाई थीं. ये लोग एक कार में आए थे. पैरी को पांच गोलियां लगीं. हमलावर मौके से फरार हो गए थे.
पुलिस जांच से पता चला है कि ये आरोपी कई सनसनीखेज हत्याओं में शामिल थे. इनमें नेशनल कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या भी शामिल है. इसके अलावा लायन बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक आशु महाजन को भी इन्होंने निशाना बनाया था. ये शूटर गैंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते थे. ये पैसे लेकर हत्याएं करते थे.
पैरी की हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी. इसमें आरजू बिश्नोई, हैरी बॉक्सर, शुभम लोंकर और हरमन संधू ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पोस्ट में पैरी को गैंग का गद्दार बताया गया. कहा गया कि वह गोल्डी या रोहित के नाम से क्लबों से पैसे वसूलता था. इसलिए उसे खत्म कर दिया गया. इस पोस्ट से गैंगवार की आशंका बढ़ गई थी.
हत्या के बाद पुलिस ने शहर में चेकपॉइंट लगाए थे. बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने खुफिया जानकारी के आधार पर इन शूटर्स को पकड़ा. ये आरोपी गैंग के लिए हथियार सप्लाई और हत्याओं की प्लानिंग करते थे. पुलिस ने इनसे हथियार भी बरामद किए हैं.यह गिरफ्तारी गैंगवार को रोकने में महत्वपूर्ण है. लॉरेंस बिश्नोई जेल में है, लेकिन उसका गैंग अभी भी सक्रिय है. पुलिस का कहना है कि ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे. इससे अपराध की दुनिया में डर फैलेगा. लोग सुरक्षित महसूस करेंगे.