दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की रोडरेज में हत्या, केजरीवाल ने भाजपा को घेरा 

नागलोई थाना क्षेत्र में देर रात कार चालक ने मामूली विवाद होने पर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की अपने वाहन से कूचलकर हत्या कर दी. हद तो तब गई जब आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को काफी दूर तक घसीटा. इतने पर आरोपी का जब मन नहीं भरा तो आरोपी ने दर्दनाक तरीके से कांस्टेबल को दूसरी कार से कुचला जिसमें उसकी हत्या हो गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: google

हाइलाइट्स

  • Delhi News

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को रोड़ रेज का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कानूनी कटघरे में खड़ा कर दिया है. नागलोई थाना क्षेत्र में देर रात कार चालक ने मामूली विवाद होने पर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की अपने वाहन से कूचलकर हत्या कर दी. हद तो तब हो गई जब आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को काफी दूर तक घसीटा. इतने पर आरोपी का जब मन नहीं भरा तो आरोपी ने दर्दनाक तरीके से कांस्टेबल को दूसरी कार से कुचला जिसमें उसकी हत्या हो गई.

फरार आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस

घटना देर रात है, पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देर रात कांस्टेबल ने आरोपियों से गाड़ी हटाने को कहा था. इसी बात पर कांस्टेबल व आरोपी के बीच कहासुनी शुरु हो गई. धीरे-धीरे बात इस हद तक बढ़ गई की आरोपी कांस्टेबल को करीब 10 मीटर घसीटकर ले गए और दूसरी कार में टक्कर मारकर उसे कुचल दिया. इस घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी की कार को भी सीज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

चोरी की जांच करने गया था कांस्टेबल

प्राथमिकी जांच में इस पूरे मामले में शराब माफिया का नाम सामने आया है. बताया गया है कि सड़क पर कार सवार शराब माफिया ने संदीप की बाइक को ओवरटेक किया. इसके बाद कांस्टेबल ने कार चालक को आराम से कार चलाने की सलाह दी थी. तभी दोनों की आप मे कहासूनी हो गई. संदीप जैसे आगे बढ़ा, पीछे से आ रहे कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी और कुचलता हुआ उसे बाइक समेत करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से संदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना के समय कांस्टेबल संदीप सिविल ड्रेस में था. नांगलोई में कांस्टेबल लगातार होने वाली चोरी की घटनाओं के पीछे के कारणों की जांच के लिए बाइक पर सवार होकर गश्त कर रहे थे. 

आरोपी है शराब माफिया

पुलिस अधिकारियों की माने तो वारदात को अंजाम देने वाली कार में 2 लोग सवार थे. संदीप की कार को टक्कर मारने के बाद दोनों कार से उतरकर भाग गए. वहीं पुलिस यह भी दावा कर रही है कि कार में सवार दो आरोपियों में से एक शख्स अवैध शराब कारोबारी है.हालांकि, पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. 

दिल्ली में जंगल राज - अर​विंद केजरीवाल 

दिल्ली में बेपटरी हुई कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा,- 'दिल्ली में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. पूरी तरह से जंगल राज है. देश की राजधानी में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दिल्ली की कानून व्यवस्था अमित शाह के अंडर आती है. इन घटनाओं को रोकने के लिए उन्हें तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे.'

पूर्व में भी दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

गौरतलब है कि पूर्व सीएम केजरीवाल इससे पहले भी बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर निशाना साध चुके हैं. इसके लिए केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी कानूनी कटघरे में खड़ा कर दिया है. दरअसल दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है न कि दिल्ली सरकार के. इस बात को लेकर दोनों सरकारों के बीच कई बार वैचारिक मतभेद भी देखे गए हैं। बहरहाल अब यह मामला तुल पकड़े हुए हैं. ऐसे में देखना यह होगा की क्या मृतक के परिजनों को न्याय मिलेगा या फिर केवल राजनीतिक रोटियां सेंककर इसकी जांच ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी.