दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का दम घोंटा है. सरकार ने जन स्वास्थ्य की रक्षा और प्रभावित मजदूरों की मदद के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. सरकार ने सभी पंजीकृत और सत्यापित निर्माण मजदूरों को सीधी मदद का ऐलान किया है.
निर्माण कार्य बंद होने से जिनकी रोजी-रोटी प्रभावित हुई, उन्हें 10,000 रुपये दिए जाएंगे. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से उनके बैंक खातों में जाएगी. यह मदद कमजोर वर्ग को सहारा देगी. GRAP स्टेज 3 के तहत निर्माण कार्य 16 दिनों से बंद हैं. स्टेज 4 के मुआवजे का आकलन बाद में होगा. रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला रहेगा. ज्यादा से ज्यादा मजदूर लाभ ले सकें.
दूसरा बड़ा कदम ऑफिसों के लिए है. सभी सरकारी और निजी ऑफिसों में 50 प्रतिशत स्टाफ को घर से काम करना होगा. जहरीली हवा से लोग बचेंगे, हेल्थकेयर, जेल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बिजली जैसे जरूरी विभागों को छूट मिली है. ऑफिसों को लचीले काम के घंटे अपनाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह कदम वाहन प्रदूषण पर लगाम लगाएगा. ये फैसले दिल्ली सरकार की प्रदूषण कम करने की योजना का हिस्सा हैं. साथ ही कामगारों को आर्थिक और सामाजिक मदद मिलेगी. GRAP की पाबंदियों से प्रदूषण पर नियंत्रण की कोशिश हो रही है. अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल खुले रहेंगे. मजदूर आसानी से रजिस्टर कर मदद पा सकें.
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह हवा में थोड़ा सुधार दिखा. AQI 328 दर्ज किया गया. यह 'बहुत खराब' श्रेणी में है. शहर के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा, सुबह विजिबिलिटी कम रही. जिसकी वजह से एयरलाइंस को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. कई उड़ाने प्रभावित हुई है. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी किया गया है. जिसमें सभी यात्रियों को समय-समय पर अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली में प्रदूषण लंबे समय से समस्या है. सरकार के ये कदम राहत देने की कोशिश बताई जा रही है. इसके अलावा घर से निकलने वाले लोगों को मास्क पहनें और जरूरी न हो तो बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.