Defence Minister: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के जवानों के साथ 'बड़ा खाना' में हिस्सा लिया. यह आयोजन सेना के जवानों के साथ एकजुटता और सम्मान प्रकट करने का एक अनूठा अवसर था. इस दौरान रक्षा मंत्री ने सैनिकों के साथ भोजन साझा किया और उनकी वीरता व समर्पण की सराहना की. यह कार्यक्रम उधमपुर के सैन्य मुख्यालय में आयोजित किया गया, जहां जवानों का उत्साह और देशभक्ति का जज्बा देखते ही बनता था.
सैनिकों के साथ आत्मीय संवाद
राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ अनौपचारिक बातचीत की और उनके अनुभवों को सुना. उन्होंने सैनिकों की कठिन परिस्थितियों में देश की रक्षा करने की प्रतिबद्धता को नमन किया. रक्षा मंत्री ने कहा, "हमारे जवान देश की ढाल हैं. उनकी हिम्मत और बलिदान हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है." इस अवसर पर उन्होंने सेना की तैयारियों और आधुनिकीकरण पर भी चर्चा की, जो भारत को वैश्विक स्तर पर और मजबूत बनाता है.
'बड़ा खाना' की परंपरा का महत्व
'बड़ा खाना' भारतीय सेना की एक गौरवशाली परंपरा है, जो सैनिकों और अधिकारियों के बीच भाईचारे को बढ़ावा देता है. यह आयोजन न केवल एकजुटता का प्रतीक है, बल्कि सैनिकों के मनोबल को भी ऊंचा उठाता है. उधमपुर में आयोजित इस समारोह में स्थानीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिली, जिसने इस अवसर को और यादगार बना दिया.
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में जोर दिया कि सरकार सैनिकों के कल्याण और सेना के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने जवानों को आश्वासन दिया कि उनकी जरूरतों और चुनौतियों का हमेशा ध्यान रखा जाएगा. इस आयोजन ने न केवल सैनिकों का हौसला बढ़ाया, बल्कि देशवासियों को भी सेना के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर दिया.