गुरुग्राम में हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला, गोलियों से गूंजा बादशाहपुर

गुरुग्राम के बादशाहपुर साउदर्न पेरीफेरल रोड (एसपीआर) पर मशहूर हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. यह खतरनाक हमला उस समय हुआ जब राहुल अपनी गाड़ी में अपने गांव फाजिलपुर झारसा के पास से गुजर रहे थे.

Date Updated
फॉलो करें:

Deadly attack on Haryanvi singer Rahul Fazilpuria: गुरुग्राम के बादशाहपुर साउदर्न पेरीफेरल रोड (एसपीआर) पर मशहूर हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. यह खतरनाक हमला उस समय हुआ जब राहुल अपनी गाड़ी में अपने गांव फाजिलपुर झारसा के पास से गुजर रहे थे.

हमलावर टाटा पंच कार में सवार होकर आए और राहुल की गाड़ी पर गोलियां बरसाने लगे. सतर्कता दिखाते हुए राहुल ने तुरंत अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और बाल-बाल बच निकले. इस घटना में उनकी जान पर कोई आंच नहीं आई.

STF को पहले मिला था इनपुट

हमले की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू किए और आसपास के लोगों से पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, विशेष कार्य बल (STF) को कुछ दिन पहले ही जानकारी मिली थी कि बदमाश किसी मशहूर सिंगर को निशाना बना सकते हैं. पुलिस अब इस हमले के पीछे की मंशा और हमलावरों की पहचान करने में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच को तेज किया गया है.

सांपों के जहर का मामला

राहुल फाजिलपुरिया का नाम पहले भी चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ सांपों के जहर और म्यूजिक वीडियो शूट से जुड़े विवादों में उछला था. दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता और अवैध सांपों के उपयोग के मामले में FIR दर्ज हो चुकी है. इस हमले को इन विवादों से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. यह पहली बार नहीं है जब राहुल फाजिलपुरिया की सुरक्षा खतरे में आई है. वर्ष 2018 में भी उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. इस घटना ने एक बार फिर गुरुग्राम में बढ़ते अपराध और मशहूर हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.