चक्रवाती तूफान मोन्था आज तट पर देगा दस्तक, कौन-कौन से स्थान होंगे प्रभावित? देखें सूची

चक्रवात मोन्था अब गंभीर चक्रवाती तूफान बन चुका है. यह आज तटों से टकराने वाला है, जिसकी वजह से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. तूफान को लेकर कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@Globupdate)

नई दिल्ली: चक्रवात मोन्था अब गंभीर चक्रवाती तूफान बन चुका है. यह आज तटों से टकराने वाला है, जिसकी वजह से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. तूफान को लेकर कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा  कि चक्रवात शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा. उन्होंने बताया कि मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच टकराव की संभावना. IMD हैदराबाद के अधिकारी जीएनआरएस श्रीनिवास राव बोले कि आंध्र के ज्यादातर जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी.

सुरक्षा की तैयारी पूरी 

आंध्र प्रदेश की सरकार अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तटीय इलाकों में जान-माल बचाने का आदेश दिया है. पेड्डापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली और मुलुगु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिणी आंध्र में 29 अक्टूबर तक 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश की आशंका जताई गई है. ओडिशा सरकार ने आठ जिलों से लोगों को बाहर निकाला है. जिसमें मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति, गंजम, नबरंगपुर, कालाहांडी और कंधमाल शामिल है. निचले इलाके और पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा भी बताया जा रहा है. 

कई ट्रेनें रद्द, रूट भी डायवर्ट

तूफान की वजह से बचाव कार्य के लिए 140 बचाव टीमें तैनात की गई है. जिसमें एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और अग्निशमन सेवा के 5,000 से ज्यादा कर्मी शामिल है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नौ जिलों में 30 अक्टूबर तक स्कूल और आंगनवाड़ी बंद कर दिए गए. वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी है, वहीं कुछ का रास्ता भी बदल दिया गया है. नबरंगपुर, कालाहांडी समेत 11 जिलों में 7-20 सेंटीमीटर बारिश की ऑरेंज चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा अंगुल, ढेंकनाल, कटक समेत 14 जिलों में 7-11 सेंटीमीटर बारिश की येलो अलर्ट जारी की गई है. आंध्र प्रदेश और ओडिशा के साथ-साथ तमिलनाडु, पुडुचेरी और महाराष्ट्र में भी अलर्ट जारी किया गया है.