Covid 19 Cases: भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोविड के 100 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. वहीं एक हफ्ते के अंदर भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगभग एक हजार नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं.
कोविड ने सबसे ज्यादा केरल को प्रभावित किया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक केरल में 403 मामले दर्ज किए गए. वहीं मुंबई में 209 और दिल्ली में अब तक 104 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इन केसेस में दो नए वेरिएंट का पता चला है.
केरल, दिल्ली और मुंबई के अलावा गुजरात में 83 मामले, कर्नाटक में 47 मामले, उत्तर प्रदेश में 15 मामले और पश्चिम बंगाल में भी 12 मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोविड के दो वेरिएंट ने अपना पैर जमाना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से LF.7 और NB.1.8 दोनों को निगरानी में रखे गए वेरिएंट में रखा गया है. इसे अभी चिंताजनक वेरिएंट में नहीं रखा गया है. क्योंकि इसे लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि माना जा रहा है कि कोविड का ये वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं हैं. लेकिन फिर भी लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
कोविडि के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को राष्ट्रीय स्थिति की समीक्षा की. जिसके बाद मंत्रालय ने कहा कि मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक से मामले सामने आए हैं. सामने आए मामलों में अधिकतर मामले हल्के हैं और घर पर ही देखभाल की जा रही है. साथ ही मंत्रालय की ओर से एहतियात के तौर पर हाथ धोते रहने और मास्क लगाने की सलाह दी गई है.