ISI connection of Changur Baba: उत्तर प्रदेश में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. यूपी एटीएस और ईडी की गहन जांच ने इस संगठित रैकेट की परतें उघाड़ दी हैं, जो अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ाव और राष्ट्रविरोधी साजिश तक पहुंच चुकी हैं.
संगठित धर्मांतरण का जाल
छांगुर बाबा ने आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू परिवारों की महिलाओं को निशाना बनाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया. इनका निकाह नेपाल में ISI के एजेंटों और स्लीपर सेल्स से करवाने की साजिश रची गई, ताकि ये महिलाएं जासूसी नेटवर्क का हिस्सा बन सकें. यह नेटवर्क उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला था.
लव जिहाद के लिए 1000 युवकों की फौज
एटीएस की जांच में सामने आया कि छांगुर बाबा ने लव जिहाद के लिए 1000 से अधिक मुस्लिम युवकों को फंडिंग दी. इन युवकों को नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में हिंदू लड़कियों को फंसाने और धर्म परिवर्तन कराने का काम सौंपा गया. विदेशी फंडिंग के जरिए इस नेटवर्क को मजबूती दी गई.
छांगुर बाबा अपने गैंग के साथ कोडवर्ड्स में बात करता था. लड़कियों को ‘प्रोजेक्ट’, ब्रेनवॉश को ‘काजल करना’, और बाबा से मिलवाने को ‘दीदार कराना’ कहा जाता था. धर्मांतरण को ‘मिट्टी पलटना’ का कोडवर्ड दिया गया. जांच में 18 बैंक खातों में 68 करोड़ रुपये की फंडिंग का खुलासा हुआ, जिसमें से 3 करोड़ रुपये तीन महीनों में ट्रांसफर किए गए.
योगी सरकार की सख्ती
इस साजिश में नीतू उर्फ नसरीन अहम कड़ी थी. उसके खाते में चार महीनों में 14 करोड़ रुपये आए, जबकि उसके पति नवीन के खातों में 18 करोड़ रुपये की एंट्री मिली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि विदेशी फंडिंग से भारत को तोड़ने की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. छांगुर बाबा और उसका नेटवर्क फिलहाल एटीएस की हिरासत में है.