Operation Sindoor: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जेडीयू सांसद और पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने न तो सेना के शौर्य की प्रशंसा की और न ही कोई ठोस बात रखी.
ललन सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए सैनिकों का कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने 2004 से 2014 तक के यूपीए शासनकाल को आतंकवाद के पनपने का दौर बताया, जिसमें 615 लोग मारे गए और 2006 लोग घायल हुए.
यूपीए सरकार में आतंकवाद के खिलाफ कमजोर रवैया
ललन सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का साहस नहीं था. कांग्रेस केवल दिखावटी कदम उठाती थी और मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता को भारत लाने में नाकाम रही. इसके विपरीत, भाजपा सरकार ने 2016 से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को उनके ठिकानों पर निशाना बनाने का संकल्प लिया. उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक इसका प्रमाण हैं.
पाकिस्तान को करारा जवाब
पाकिस्तान ने जवाबी हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को विफल कर दिया. ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तानी मिसाइलें फुलझड़ी की तरह बेकार साबित हुईं. उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का भी आरोप लगाया, जबकि मोदी सरकार देशहित में काम करती है.
कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल
ललन सिंह ने गौरव गोगोई पर पाकिस्तान की आलोचना न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प नहीं लिया, जबकि मोदी सरकार ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाए.