Dehradun Cloud Burst: उत्तराखंड के देहरादून ज़िले में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. तमसा नदी उफान पर आ गई, जिसके कारण प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में बाढ़ आ गई. मंदिर की गुफा में पानी घुस गया और शिवलिंग पूरी तरह जलमग्न हो गया. मंदिर प्रांगण में भी पानी भर गया, जो हनुमान जी की मूर्ति तक पहुँच गया. हालांकि, मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है. यह घटना मंगलवार तड़के हुई, जब नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया.
देहरादून सिटी बस स्टैंड से करीब 5.5 किलोमीटर दूर, गढ़ी कैंट क्षेत्र में तमसा नदी के किनारे बसा टपकेश्वर मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. इसकी अनूठी विशेषता गुफा में स्थित शिवलिंग है, जिसके ऊपर चट्टान से पानी की बूँदें लगातार टपकती रहती हैं. इसीलिए इसका नाम टपकेश्वर पड़ा. खासकर शिवरात्रि मेले के दौरान यहाँ भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.
मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने एएनआई से बातचीत में कहा, "सुबह 5 बजे से नदी का बहाव तेज़ हो गया था. पूरा मंदिर परिसर पानी में डूब गया. ऐसी स्थिति लंबे समय बाद देखी गई है. कई जगहों पर नुकसान हुआ है." उन्होंने लोगों से नदियों के पास जाने से बचने की सलाह दी. पुजारी ने यह भी बताया कि मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है और अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है. स्थानीय निवासियों ने भी इस आपदा का भयावह अनुभव साझा किया. एक निवासी ने बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास पानी गुफा में घुस गया. जलस्तर तेज़ी से बढ़ा और 10-12 फीट तक पहुंच गया. शिवलिंग पूरी तरह पानी में डूब गया. हमने रस्सी की मदद से किसी तरह बाहर निकलने का रास्ता बनाया. बाढ़ के कारण मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
#WATCH | Uttarakhand | Tamsa river in spate and Tapkeshwar Mahadev temple inundated as heavy rainfall lashes Dehradun.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Temple priest Acharya Bipin Joshi says, "The river started flowing heavily since 5 AM, the entire temple premises were submerged... This kind of situation had… pic.twitter.com/4E6PhKBM6K
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने सहस्त्रधारा, रायपुर और देहरादून के अन्य प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया. X पर एक पोस्ट में धामी ने कहा कि सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. ज़िला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस राहत कार्य में जुटे हैं. मैं स्थिति पर नज़र रख रहा हूं और प्रशासन के संपर्क में हूं. ज़िला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से नदियों और नालों के पास न जाने की अपील की है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है. स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.