Chandan Mishra's murder Bihar: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्थित पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने पूरे बिहार को हिलाकर रख दिया. सुबह 7 से 7:30 बजे के बीच पांच हथियारबंद अपराधियों ने अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 209 में भर्ती कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी.
इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. अपराधी ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद आसानी से फरार हो गए, जिसने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस घटना पर नीतीश सरकार पर हमला किया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "बिहार में कानून-व्यवस्था आज चिंता का विषय बन चुकी है. हर दिन हत्याएं हो रही हैं और अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है."
बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस - प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 17, 2025
आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का…
चिराग ने आगे कहा, "पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल में अपराधियों द्वारा खुलेआम गोलीबारी इस बात का सबूत है कि अपराधी अब कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं." उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की.
बिहार में कानून-व्यवस्था पर बढ़ता संकट
घटना के समय अस्पताल में मौजूद चश्मदीद राजू कुशवाहा ने बताया कि वह अपने पिता का इलाज कराने आए थे, तभी उन्होंने पांच हथियारबंद अपराधियों को बाहर निकलते देखा. हथियार लहराते अपराधियों को देखकर वह डर गए और उन्हें लगा कि कहीं गोली उन्हें न लग जाए.
इस घटना ने अस्पताल में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. चंदन मिश्रा की हत्या ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को फिर से चर्चा में ला दिया है. चिराग पासवान ने प्रशासन से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की अपील की है, ताकि बिहार में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.