बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के 'नोबेल पुरस्कार' दावे का उड़ाया मजाक, कहा- इनाम तो 'अक्षमता' के लिए मिलना चाहिए

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें दिल्ली में शासन के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.

Date Updated
फॉलो करें:

Kejriwal claims Nobel Prize: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें दिल्ली में शासन के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. सचदेवा ने इसे हास्यास्पद बताते हुए कहा कि अगर 'अक्षमता', 'अराजकता' और 'भ्रष्टाचार' के लिए नोबेल पुरस्कार की श्रेणियां होतीं, तो केजरीवाल निश्चित रूप से इसके हकदार होते.

केजरीवाल का नोबेल पुरस्कार का दावा

चंडीगढ़ में मंगलवार को 'केजरीवाल मॉडल' पुस्तक के पंजाबी संस्करण के विमोचन के दौरान, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल (एल-जी) द्वारा कथित तौर पर पैदा की गई बाधाओं के बावजूद उन्होंने दिल्ली में उल्लेखनीय काम किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के सामने हर कदम पर रुकावटें खड़ी की गईं, फिर भी हमने काम किया. 

बीजेपी का पलटवार

सचदेवा ने केजरीवाल के दावे को दिल्ली की जनता के लिए 'हैरान करने वाला' करार दिया. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी सार्वजनिक परिवहन में पैनिक बटन, महिलाओं के लिए पेंशन योजना, कक्षा निर्माण और शराब घोटाले जैसे कथित घोटालों को नहीं भूले हैं. सचदेवा ने शीश महल निर्माण जैसे मुद्दों को उठाते हुए केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

आप का जवाब

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष से शासन पर ध्यान देने की अपील की. आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारदwaj ने कहा कि वीरेंद्र सचदेवा अब सरकार में हैं. अब बातें करने का नहीं, बल्कि काम करने का समय है. दिल्ली की जनता नाम-जात की राजनीति नहीं, बल्कि ठोस काम की अपेक्षा करती है.