दिल्ली चुनाव में जीत के बाद बीजेपी विधायक ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली के मुस्तफाबाद का नाम बदलने की कसम खाई

करावल नगर सीट से पांच बार के अनुभवी मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली चुनाव 2025 में भाजपा द्वारा उम्मीदवारों के बड़े फेरबदल में मुस्तफाबाद सीट से मैदान में उतारा गया. दिल्ली चुनावों में भाजपा के जीत के बाद मुस्तफाबाद सीट से नवनिर्वाचित पार्टि के बिधायक मोहन सिंह बिष्ट ने नाम बदलकर शिवपुरी या शिव बिहार रखने का वादा कर दिया है. 

Date Updated Last Updated : 09 February 2025, 09:34 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: social media

दिल्ली चुनावों में भाजपा के जीत के बाद मुस्तफाबाद सीट से नवनिर्वाचित पार्टि के बिधायक मोहन सिंह बिष्ट ने नाम बदलकर शिवपुरी या शिव बिहार रखने का वादा कर दिया है. मुस्लिम बहुल सीट मानी जाने वाली इस सीट पर बिष्ट ने 85,215 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आप के अदील अहमद खान को 17,578 वोटों से हराया.

चुनाव जीतने के बाद बोलो बिष्ट

बिष्ट ने कहा, "हम जनगणना कराएंगे और इलाके का नाम मुस्तफाबाद से बदलकर शिव विहार या शिवपुरी रखेंगे. मैंने कहा था कि अगर मैं जीतूंगा तो नाम बदल दूंगा और मैं ऐसा करूंगा."

मुस्तफाबाद सीट, जहां 2020 में आप के हाजी यूनुस ने जीत हासिल की थी, 2025 के विधानसभा चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिला. जहां भाजपा ने "बिष्ट ब्रांड" पर दांव खेला, वहीं कांग्रेस, आप और एआईएमआईएम ने जाति आधारित राजनीति पर भरोसा किया.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन को उतारा है, जो दिल्ली दंगों के कई मामलों में आरोपी है. उन्हें 33,474 वोट मिले, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस के अली मेहदी को 11,763 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे. 

करावल नगर से 5 बार के विधायक

बिष्ट करावल नगर से 5 बार के विधायक रहे हैं. इस बार बीजेपी ने उन्हें मुस्तफाबाद से टिकट दिया लेकिन उन्होंने वहां भी अपना जलवा कायम रखा और शानदार जीत दर्ज की.

 

सम्बंधित खबर

Recent News