Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की विदेश नीति पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या भारत की विदेश नीति केवल प्रचार तक सीमित है? मान ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री उन देशों के दौरे क्यों कर रहे हैं, जिनके नाम आम लोग तक नहीं जानते. यह बयान भारत की आंतरिक और बाह्य नीतियों के बीच संतुलन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.
पाकिस्तान यात्रा पर तंज
मान ने 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की अचानक पाकिस्तान यात्रा का जिक्र करते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा, "आम नागरिक को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री बिना न्योता बिरयानी खाने पहुंच जाते हैं." यह बयान न केवल मोदी की कूटनीतिक रणनीति पर सवाल उठाता है, बल्कि देश के राजनीतिक विमर्श में नई बहस को जन्म देता है. विदेश मंत्रालय ने मान की टिप्पणियों को गैर-जिम्मेदाराना और खेदजनक करार दिया, जिससे यह विवाद और गहरा गया है.
दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर विवाद
हाल ही में दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म में एक पाकिस्तानी अभिनेता की भूमिका को लेकर विवाद छिड़ा है. भगवंत मान ने इस पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि फिल्म पहले बन चुकी थी और इसे अब गद्दारी से जोड़ना अनुचित है. उन्होंने कहा, "कभी दिलजीत को गद्दार कहा जाता है, कभी सरदार." मान ने कला और राजनीति को अलग रखने की वकालत करते हुए जोर दिया कि किसी कलाकार के काम को देशभक्ति से जोड़ना ठीक नहीं. यह बयान कला जगत और समाज में दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाता है.